
चन्दौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के प्रभु नारायणपुर गांव के पास बीती रात धान लाद कर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नकोईया नहर में पलट गई। घटना में ट्रैक्टर चालक अखिलेश उर्फ गोरख की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। सूचना पर सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।
आपको बता दे कि प्रेमापुर गांव निवासी किसान शैलेश सिंह उर्फ बगड़ू की छावनी प्रभु नारायणपुर से धान की उपज को चहनिया निवासी गोलू सिंह ने क्रय किया था। बीते रविवार की देर शाम बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी गोलू सिंह का चालक अखिलेश जॉन डियर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर धान को लादने प्रभु नारायणपुर गांव पहुंचा था। जहां से 300 से अधिक बोरियों में लेबरों द्वारा धान को भरकर ट्रैक्टर में लाद दिया गया। जिसे लेकर चालक अखिलेश रात 1 बजे के आसपास वापस लौटने लगा। गांव के बाहर निकलते ही नकोईया नहर के पास रात के अंधेरे में संकरे रास्ते का अंदाजा चालक नहीं लग सका और अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। जिसमें दबकर अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही किसान शैलेश सिंह, गोलू सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गये और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने चालक के शव को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन रात होने के चलते उसका शव बाहर नहीं निकल पाया। सोमवार की सुबह धान के बोर के नीचे दबे अखिलेश के शव को बाहर निकाला गया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पति की मौत से गर्भवती पत्नी सुमन का रोरो कर बुरा हाल था।



















