21 C
Varanasi
spot_img

अलीनगर में पुआल के ढेर में लगी आग, पशुओं का चारा जलकर राख, किसान बोले- पूरी मेहनत बर्बाद

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे झंडा गांव के समीप देर रात अज्ञात कारणों से खलियान में रखें पुआल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसमें किसान सुरेंद्र प्रसाद का करीब 40 हजार का नुकसान हुआ।

पुआल में आग बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल

आपको बता दें कि रेवसा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद जो पशुओं के चार के लिए नेशनल हाईवे से सटे झंडा गांव के समीप तीन से चार बीघा का धान के पुआल का ढेर रखा था। शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गई। भीषण धुआं उठने से लगभग दर्जनभर गांव वाले एकजुट होकर मौके पर पहुंचे। आग की लपेट उठाती देख ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब आधे घंटे के मंशकत के बाद आगे पर काबू पाया।

पशु कैसे करेंगे भोजन

इस दौरान मजदूर मालती देवी ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए गांव के किसानों का तीन से चार बीघा पुआल पर खेती किए थे, लगभग 40 हजार का नुकसान भी हो गया। उन्होंने कहा कि समझ में आ रहा है कि पशुओं को चार के लिए कैसे इंतजाम करें।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!