13.1 C
Varanasi
spot_img

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सदस्यों ने डॉ रामाशीष को दी श्रद्धांजलि,पुलिस के लाठीचार्ज में हुए थे शहीद

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के पीडीडीयू नगर में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सदस्यों ने शनिवार को सुभाष पार्क में पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद हुए डॉ रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व कैंडिल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

पुलिस के लाठीचार्ज में हुए थे शहीद


इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सब लोग मिलकर डॉ राम आशीष सिंह के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे। साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल कराने तक चैन से नही बैठेंगे। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन में 7 दिसंबर सन 2016 को लखनऊ के विधानसभा घेराव के दौरान डॉ रामाशीष सिंह ने अपनी जान गवां दी। लगाकर संघर्ष करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में वे शहीद हो गए थे। अटेवा उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देगा। जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नही हो जाती तब तक हम सब संघर्ष करते रहेंगे।

कैंडिल जला कर दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर जिला संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार, संजय सिंह, रिंकू यादव, निठोहार सत्यार्थी, दिवाकर सिंह, गिरजेश दादा, अरुण, रत्नाकर, रामदिलास, अरविन्द, कौशल, बृजेश पाल, शशिप्रकाश, अजय कुमार, गुलाब सिंह, नकीब अहमद, विनोद पटेल, निर्मल सिंह, मेराज अहमद आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!