13.1 C
Varanasi
spot_img

नौगढ़ में अनियंत्रित मैजिक वाहन ने वन विभाग की गाड़ी को मारी टक्कर, चकिया रेंजर बाल बाल बचे

spot_img

Published:

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गश्त पर निकले वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी कुमार चौबे की गाड़ी को एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस खतरनाक हादसे में रेंजर के सिर पर हल्की चोटें आईं, जबकि उनका ड्राइवर शंकर घायल हो गया। ड्राइवर की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

मैजिक वाहन का टायर ब्लास्ट, वन विभाग की गाड़ी क्षतिग्रस्त

यह हादसा चकिया-नौगढ़ मार्ग पर जमसोती के पास दोपहर में कुसुमवा नाले के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सोनभद्र के खलियारी से मजदूरों को लेकर जा रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही वन विभाग की गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरकारी वाहन का अगला टायर फट गया और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर पहुंची 112 पुलिस, वाहन जब्त

रेंजर ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को चंद्रप्रभा चौकी पर हिरासत में रखा। थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेंजर की तहरीर पर घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान
ड्राइवर शंकर ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को पलटने से बचा लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते हैं। ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा पर ध्यान देने और सख्त कदम उठाने की मांग की है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!