13.1 C
Varanasi
spot_img

भोजन करने से पहले रास्ते में हुआ विवाद,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

जौनपुर जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र कूढ़ा गांव के पास गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को गोली लग गई। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अमित सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाते हुए अपराधियों की तलाश में जुटे हुए हैं। 

ट्रैक्टर से पास लेने के चक्कर में चली गोली

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक देवेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कूढा में राधेश्याम तिवारी के यहां आज तिलक का कार्यक्रम था, तिलक में शामिल होने चमन तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी निवासी प्रतापगढ़ अपने 4 साथियों के साथ बोलोरो गाड़ी में बैठकर आ रहे थे। रास्ते में एक ट्रैक्टर से पास लेने के चक्कर में बोलेरो ट्रैक्टर से टकरा गई। इसके बाद कूढा गांव में उक्त बोलेरो एक बिंद की राइस मिल में धक्का मार दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। तभी चमन के पैर में अचानक गोली लग गई। गोली लगते ही अफरातफरी का माहौल बन गया, लोग इधर से उधर भागने लगे।

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित सिंह ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। बोलेरो में सवार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोली किसने चलाया? क्यों चलाया? यह मामला अभी संदिग्ध बना हुआ है।

लोगों में दहशत

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!