13.1 C
Varanasi
spot_img

चोर चोरी में मस्त बबुरी पुलिस गश्त में पस्त, दूसरी चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत, पुलिस के गले की फांस बने शातिर चोर

spot_img

Published:

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र चन्दाइत गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, दो बैटरी इन्वर्टर, कैमरा, अलमारी, वीआईपी कुर्सी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई।

पंचायत भवन पर पहुंचकर चोरी की घटना कि जांच पड़ताल करती पुलिस

चोर अपना औजार लेकर सक्रिय

बता दे की ठंड बढ़ते ही अज्ञात चोर अपना औजार लेकर सक्रिय हो गए है, जबकि बबुरी पुलिस गश्त में करने में पस्त नजर आ रही है। बीती रात बबुरी थाना अंतर्गत चन्दाइत गांव के पंचायत भवन पर देर रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलईडी टीवी ,कैमरा, दो बैटरी इन्वर्टर, कुर्सी,सहित अन्य सामान चोरी कर ली। वही गांव के लोगों ने सुबह टहलते वक्त देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना पर पहुंचे पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने अपने नजदीकी थाने बबुरी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया। सूचना पर हल्का दरोगा मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का जांच पड़ताल किए।

दूसरी चोरी से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों ने बताया कि 24 मार्च 2023 को चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कई सामानों पर चोरी कर ली थी। वही चंदाइत गांव के ग्राम प्रधान ने बबुरी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। गांव में यह दूसरी बार चोरियों से स्थानी लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की कीमती सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है।

सुराग तक नहीं पहुंच पा रही है पुलिस

जबकि बबुरी पुलिस की निष्क्रियता यह है कि गांव में हुई चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे चोरों का मन बढ़ा हुआ है, वही एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय बना हुआ है।

आईजी साहब का नहीं दिख रहा है असर

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आईजी मोहित गुप्ता चंदौली के एक थाने में निरीक्षण किए थे, इस दौरान सर्दियों के दिन में चोरियां रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए; थे। कहा था कि थाने क्षेत्र में सिपाही होमगार्ड रात्रि में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए ताकि वह क्षेत्र में जाकर गश्त करें।

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी विश्वेंदर पांडे ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन में चोरी की शिकायत की गई है। जिसमें वहां के कई सामान गायब है इस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!