21 C
Varanasi
spot_img

मुगलसराय में अराजकतत्वों ने विद्यालय में जमकर की तोड़फोड़, पंखा केवल पर किया हाथ साफ

spot_img

Published:

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा खुर्द में शनिवार की रात अराजकतत्वों ने हमला करके जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही स्कूल परिसर कि विजली वायरिंग, दरवाजे, आलमारी,मुहर,विज्ञान कीट,गणित किट व लगे पौधे आदि उखाड़कर फेंक दिया। वहीं हारमोनियम, ढोलक के दो पंखे भी खोल ले गए हैं। प्रधानाध्यापक ने घटना की तहरीर मुगलसराय पुलिस को दी है।

खिडक़ी तोड़कर अभिलेख को क्षतिग्रस्त


आपको बता दे की पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंडा खुर्द गांव के बाहर 2006-7 मे बना हुआ है।वहीं शनिवार की की रात शरारती तत्व चहारदीवारी में लगे खिड़की की रॉड काट कर फांदकर स्कूल में घुसे फिर  प्रधानाध्यापक की आफिस कि खिडक़ी तोड़कर घुसकर विद्यालय अभिलेख को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही समर सेबल का ग्रिप काट दिया,उसके बाद दो पंखे, संगीत साम्रगी हारमोनियम, ढोलक,झाल,मजीरा और परिसर के छः रुमों दिवार पर लगें वायरिंग को उखाड़ दिया। साथ ही दो कक्ष के दरवाजे तोड़ विद्यालय के मोहर भी उठा ले गए। क्वारियों के ईंट उखाड़ने के साथ ही पौधे भी रौंद डाले। विद्यालय के सटा व्टूबेल लगा हुआ है जिसका दरवाजा तोड कर केबल काट ले गए।

शिवाला चौकी पर दी तहरीर

सुबह ग्रामीणों के सूचना पर ग्राम प्रधान भैयालाल यादव वहां पहुंच स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक कुमार को मोबाइल फोन कर बुलाया। प्रधानाध्यापक ने मंजर देखा, तो वे स्तब्ध रह गए। स्कूल में तोड़फोड़ की खबर लगते ही ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। फिर स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने घटना की तहरीर शिवाला चौकी पर दी है, तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच में जुटी।

नशेड़ी उपद्रवी इस तरह की करते है घटनाएं

जबकि गांव वालों का कहना है कि बाहर स्कूल होने से आए दिन नशेड़ी उपद्रवी इस तरह की घटनाएं करते रहते हैं। कई बार इसकी पुलिस में शिकायत भी की गई है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रधानाध्यापक  ने घटना की भी तहरीर मुगलसराय थाने में दे दी है।

मुगलसराय कोतवाल को नहीं है जानकारी

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है, अगर जांच करने मौके पर पुलिस गई है तो चौकी पर प्रधानाध्यापक घटना की तहरीर दिए होंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!