13.1 C
Varanasi
spot_img

भ्रष्टाचार की खुल रही है पोल, मनरेगा के बाद हैंडपंप री बोर में हो रहा है लाखों का घोटाला

spot_img

Published:

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में भ्रष्टाचार के मामले परत दर परत खुलना शुरू हो गया हैं। अभी मनरेगा में भ्रष्टाचार की कई मामले उजागर हुए तो वहीं अब हैंडपंप री बोर के नाम पर भी गांव में लाखों रुपए हजम किये जा रहे हैं। जबकि जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार के ऐसे मामलों से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं।

सरकारी हैंडपंपों में समरसेबल डालकर ग्रामीण करते सिंचाई

दो वर्षों में लाखों की ठगी

आपको बता दें कि बेलावर गांव है में हैंड पंप रिबोर के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा लाखों रुपए हड़प लिया गया है। ग्राम प्रधान नखडू तथा ग्राम सचिव के मिली भगत से पिछले दो वर्षों में आधा दर्जन से ऊपर हैंड पंप रिबोर कराने के नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई है।

सरकारी हैंड पंप में पड़ा है समरसेबल

गांव के राहुल, कन्हैया व श्यामसुंदर के नाम से हैंडपंप रिबोर दिखाया गया है। तीनों हैंड पंप रिबोर करने के नाम पर तीन लाख के आसपास धन की निकासी की गई है। लेकिन मौके पर कहीं सरकारी हैंड पंप नहीं है। जबकि पूर्व के लगे सरकारी हैंडपंपों में भी समरसेबल पंप लगाकर सिंचाई कार्य किया जा रहा है।

प्रधान व सचिव ने रिबोर दिखाकर धन की निकासी

वहीं गांव के त्रिभुवन प्यारे, रामधनी, ग्यासुद्दीन के घर के पास लगे चालू हैंडपंप को भी रिबोर दिखाकर धन की निकासी कर ली गई है। धन निकासी के मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों आक्रोषित है। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए लगने वाले हैंड पंप का उपयोग समरसेबल लगाकर सिंचाई कार्य के लिए किया जा रहा है।

बीडीओ ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!