23.1 C
Varanasi
spot_img

चोरों ने धीना पुलिस को दी बड़ी चुनौती,जगे नहीं जोगवा वासी, लाखों का माल चोर किए पार

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के जोगवा गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने आलमारी तोड़कर नगदी सहित लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।रविवार की सुबह गृहस्वामी जगने पर कमरे में आलमारी का सामान बिखरा देखकर सन्न रह गया।गृहस्वामी ने धीना थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया।सूचना पर पहुंची धीना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

ठंड बढ़ते ही धीना पुलिस गश्त में पस्त

आपको बता दें कि ठंड बढ़ते ही अज्ञात चोर अपना औजार लेकर सक्रिय हो गए है, लेकिन धीना पुलिस गश्त में पस्त नजर आ रही। इसी क्रम में जोगवा निवासी कृष्णानंद दुबे का नई बाजार में मेडिकल स्टोर की दुकान है।देर शाम दुकान बंदकर परिजनों के साथ घर पर भोजन करने के बाद सो गए।घर में पत्नी गीता देवी, पुत्र नीलू दुबे व विशेष दुबे अपने अपने कमरों में सोने चले गए।देर रात चोर घर के सामने चैनल गेट व कमरे का ताला तोड़कर आलमारी से लाखों के गहनों सहित बैग में रखे 10 हजार नगदी लेकर फरार हो गए।चोरी गए सामनों में चांदी की करधनी, सोने की सिकड़ी, पायल,सोने की चूड़ी, बाजू बंद,सोने की दो अंगूठी, कान का झुमका आदि शामिल रहे।गृहस्वामी रविवार की सुबह जगे तो कमरे का टूटा ताला देखकर सन्न रह गए।कमरे में टूटे आलमारी से गायब गहना देखकर परेशान हो गए।जबकि बैग में रखा नगदी 10 हजार रुपए भी चोर लेकर फरार हो गए।घर में चोरी की जानकारी पर पड़ोसियों की काफी भीड़ जुट गई।

चोरी की घटना की जांच करती पुलिस

सूचना पर सीओ सकलडीहा रघुराज व धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना का जांच पड़ताल किया।पीड़ित गृहस्वामी ने धीना थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस चोरी की घटना के खुलासा में जुट गई।

आईजी ने सर्दियों में चोरियां रोकने के लिए दिए थे निर्देश

कुछ दिन पहले आईजी मोहित गुप्ता चन्दौली के एक थाने में निरीक्षण के दौरान सर्दियों के दिन में चोरियां रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे, कहा कि कुछ वर्षों से थाना व चौकी क्षेत्रों में जनशक्ति बढ़ गई है जबकि हमारी कोशिश यही रहेगी कि जितने थाने क्षेत्र में सिपाही होमगार्ड रात्रि में अधिक से अधिक ड्यूटी लगाई जाए ताकि वह क्षेत्र में जाकर गश्त करें। लेकिन चन्दौली पुलिस के सामने जो चुनौती है वह रोकने में वह सफल नहीं हो सके और लगातार ही चोरी घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में भी पुलिस पूर्णरूपेण असफल साबित हो रही है।

इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया की चोरी की घटना की जानकारी हुई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!