
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में महादेवपुर गांव ने पुरानी रंजिश के लेकर गुरुवार को शाम जमकर लात-घूंसे चले । इस दौरान एक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई । दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
मेढ़ के विवाद में नजमा की हुई थी मौत
आपको बता दें वर्ष 2020 मेढ़ के विवाद में हुई मारपीट के दौरान महादेवपुर गांव में नजमा बेगम की मौत गई थी । तब से गांव में रहने वाले दो परिवारों में दुश्मनी हो गई । मृतका की पुत्री रौशन आरा ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद आरिफ गुरुवार की शाम घर आ रहा था तभी गोपाल अनीश और रामकरण मुकदमे में सुलह समझौते का दबाव बनाने लगे । उसके नहीं मानने पर तीनों ने मिलकर इससे मारपीट कर घायल कर दिया । वहीं दूसरी तरफ से सोनी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शाकिर और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की ।
पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाकिर, अनीश और रामकरण को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।



















