
जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे पर मंगलवार की देर रात मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि परिजनों ने गाड़ी चढ़कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
कार की टक्कर लग जाने से हुआ था घायल
आपको बता दें की पुलिस के अनुसार रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर (24) का उसी गांव निवासी छोटू सिंह और रोहित सिंह से मंगलवार की रात दस बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट भी हुई। गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह ने अपनी कार लेकर जाना चाह रहे थे कि इस दौरान पकंज राजभर कर की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। घटना के बाद परिजन युवक को वाराणसी ले गएं जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि छोटी-छोटी सिंह और रोहित सिंह ने गाड़ी से दबाकर युवक की हत्या कर दी। नौजवान युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने बुधवार को चक्का जाम कर दिया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। खबर मिलते ही केराकत के सपा विधायक तुफानी सरोज भी पहुंच गए और लोगों को समझा बूझकर जाम को समाप्त कराया।
परिजन के आधार पर दर्द हुआ मुकदमा
इस सम्बंध मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



















