
चन्दौली जिले की अलीनगर पुलिस ने बीते सोमवार को गोधना नहर के समीप सात वांछित साइबर फ्रॉड अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट स्कॉर्पियो, भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किया। तत्पश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
बिना नंबर प्लेट की काली स्कॉर्पियो से चलते थे अपराधी
आपको बता दें कि अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा मय फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने गोधना नहर के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो की जांच पड़ताल की। जिस पर सात लोग बैठे हुए थे। उनके पास से 15 मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, 29 एटीएम कार्ड, 8 पैन कार्ड, सात आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और पांच चेक बुक बरामद की गई।

नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, के नाम पर करते थे फ्रॉड
पूछताछ में गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने बताया कि वे बीते दिनों गोधना गांव के दो लोगों के खाते में भेजे गए पैसे को लेने के लिए आए थे। वे लोगों को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल, मेल, व्हाट्सएप कॉलिंग या एसएमएस के जरिए नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट करने, एटीएम बंद होने, गूगल पे, गेमिंग एप पर बोनस के नाम पर उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर लेते थे। साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से उनसे पैसे मांगते थे। जिसे वे आपस में बांट लेते थे।
इन जनपदों के रहने वाले हैं साइबर फ्रॉड
पुलिस साइबर अपराधी शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के कुकहा महमूदपुर निवासी अजय सिंह और पिपरी परसौना खलीलपुर निवासी ऋषभ, कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के बरौली निवासी श्रीनिवास सिंह, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी अंसल निवासी राहुल मिश्रा, उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजुपुर निवासी अजय गुप्ता, अमरोहा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा लकड़ो निवासी जहीर अब्बास और बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के जानखेड़ा लाही निवासी शिवम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
सूत्रों की माने तो अभी पुलिस सिर्फ पेड़ के डाल को काटी है,जड़ को उखाड़ फेंकने के लिए दक्षिण भारतीय एरिया मैं जा सकती है। अब देखना है कि अलीनगर पुलिस पेड़ के डाल को गिरफ्तार कर शांत रहती है या फिर जड़ को उखाड़ कर हवालात में डालती है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम भूपौली चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, आरक्षी शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र यादव, अमित सिंह, आशुतोष यादव, वीर बहादुर, दीपक यादव, चंदन कुमार रहे।



















