21 C
Varanasi
spot_img

नोटिस के खिलाफ लामबंद हुये व्यापारी ने सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को सौंपा पत्रक,पुराने जीटीरोड को आधार बनाकर सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन लेने की उठाई मांग

spot_img

Published:

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के व्यापारियों ने सोमवार की दोपहर में पीडब्ल्यूडी कार्यालय जाकर सहायक अभियंता को पत्रक सौंपा, इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर उत्तर पटरी के लोगों को डिवाइडर को आधार बनाकर उन लोगों को नोटिस दी गई। वह सरासर गलत है।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर उत्तर पटरी के लोगों को दी गई नोटिस

पुराना जीटीरोड वर्ष 1975 के पूर्व दक्षिण तरफ

आपको बता दे किसड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर के व्यापारियों को दुकान हटाएँ जाने या तोड़े जाने की पीडब्ल्यूडी द्वारा दी गई नोटिस के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश है। नगर स्थित जीटीरोड के उत्तर पटरी के निवासियों व दुकानदारों ने सोमवार लो पीडब्ल्यूडी कार्यालय जाकर सहायक अभियंता को पत्रक सौंपकर आरोप लगाया है कि जिस डिवाइडर को आधार बनाकर उनलोगों को नोटिस दी गई है वह सरासर गलत है। लोगों का कहना है कि वे लोग पुराने वासिन्दा हैं और था। बाद में सड़क चौड़ीकरण के बाद उसका डिवाइडर हटाकर उत्तर की तरफ कर दिया गया है जो गलत है। ऐसे में लोगों ने 1975 के पूर्व के पुराने जीटीरोड को आधार बनाकर उसके डिवाइडर से सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन लेने या दुकान, मकान तोड़े जाने की मांग की है।

व्यापारियों को समझते पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार

इस बाबत पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि 50-60 लोगों को नोटिस दी गई थी जिसके बाद लोगों ने पत्रक सौंपा है।बताया कि मानक के अनुरूप ही नोटिस दी गई है। जमीन का मानक तैयार किया जा रहा है उसी के आधार पर नगर में फोरलेन बनाया जायेगा। जो न्याय संगत होगा उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

पत्रक देने वाले व्यापारी व भवन स्वामियों में राहुल जायसवाल, संदीप गुप्ता , विनोद कुमार जायसवाल, महेश्वर लाल केसरी, अभिषेक अग्रवाल, आनंद आर्य, रत्नेश वर्मा, भानु सेठ, आकाश सेठ, मनोज सेठ, सतीश सेठ, आलोक अग्रवाल, आशीष केसरी, मोहम्मद मोहसिन, इरशाद अहमद बबलू, रामाशंकर प्रसाद, बदरुद्दीन अंसारी, डॉ बैद्यनाथ, राजन तिवारी, राहुल जायसवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रिंस कपूर शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!