13.1 C
Varanasi
spot_img

चंदौली में चार अपराधी 6 महीने के जिला बदर,सभी के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें, जानिए क्या बोले एसपी

spot_img

Published:

चंदौली जिले की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने चार आदतन अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हुई है। इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज हैं। ऐसे पुलिस की ओर इन चार अपराधियों को जिला बदर होने की नोटिस थमा दिया गया है। चेताया गया हैं कि जिला होने की स्थिति में लोगों को जिले की सीमा में मिलने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

विशेष अभियान के तहत की गई कार्रवाई

आपको बता दें कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चार लोगों को जिला बदर करने के लिए डीएम की कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने चारों आरोपियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया हैं।

इसके ऊपर जिला बदर की हुई कार्रवाई

धीना थाना क्षेत्र एवती गांव के वीरू पुत्र सुभाषचन्द्र उम्र करीब 25 वर्ष , व ग्राम मांगलपुर निवासी अभिषेक मौर्या उर्फ अभिषेक कुश्वाहा उर्फ अभिमन्यु मौर्या पुत्र यसवन्त मौर्या उर्फ जसवंत मौर्या उर्फ यशवन्त कुशवाहा उर्फ जशवंत मौर्या उर्फ मुन्ना मौर्या उम्र करीब 25 वर्ष, जबकि चंदौली सदर थाना अंतर्गत बिछिया कला आजाद पुत्र सुल्तान उम्र करीब 28 वर्ष, व थाना सकलडीहा अंतर्गत नोनार गांव निवासी दीपक यादव पुत्र भोला यादव उम्र करीब 20 वर्ष, इन चारों के ऊपर तस्करी, अवैध हथियार रखने तथा गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।

चारों अपराधियों को चंदौली के बॉर्डर से किया बाहर

इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान तैयार रखा गया है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!