15.4 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: चारपाई पर मिला युवक का संदिग्धावस्था में शव, परिवारजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी क्षेत्र के व्यासपुर गाव में  बुधवार की सुबह खेत में सो रहा युवक मृत अवस्था में चारपाई पर मिला। मौत की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौकी ले आई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज  अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चलेगा।
व्यासपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश पटेल पुत्र दयाराम पटेल प्लंबरिंग का कार्य करता था और खेतो में सब्जी लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। रोज की तरह मंगलवार की रात में खाना खाने के बाद घर से कुछ दूरी स्थित अपने सब्जी के खेत पर चारपाई लेकर सोने चला गया। बुधवार की सुबह राजेश के घर नहीं आने के बाद मां कमलावती देवी जब खेत पर पहुंची तो राजेश अपने चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था । मां ने जगाने का प्रयास किया नहीं उठने के उपरांत अनहोनी की आशंका पर चिल्लाते भागी भागी घर आई। साथ ही  परिजनों को सूचना दी।  परिजन भी मौके पर पहुंचे और गांव के ही डॉक्टरों को दिखाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना जलीलपुर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जलीलपुर चौकी ले आई और पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज अपने अग्रिम  कार्रवाई में जुड़ गई। राजेश अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक की पत्नी शिव कुमारी पटेल दो बच्चे श्रेयांश पटेल 7 वर्ष व कार्तिक पटेल 2 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!