चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू के वरीय कमाण्डेट जेथीन बी.राज के कुशल निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसना जारी है। इस कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अलीनगर थाने की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई, मानस नगर पोखरा के पास धर दबोचे गए तस्कर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सतर्कता बढ़ाते हुए इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। आज, 12 जून 2025 को लगभग 12:30 बजे, टीम ने मानस नगर पोखरा के उत्तरी छोर पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को घेर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, जिसके बाद दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पूछताछ में तस्करों ने उगले राज, बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे शराब
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे इस अवैध शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें काफी आर्थिक लाभ होता था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

- रणधीर कुमार पुत्र विजय महतो, निवासी ग्राम तरार, थाना दाउदपुर, जिला औरंगाबाद, बिहार, उम्र 30 वर्ष।
- बिरू कुमार पुत्र जियालाल यादव, निवासी कच्ची दरगाह वंगाघाट, जिला पटना, बिहार, उम्र लगभग 40 वर्ष।
बरामदगी का विवरण (दिनांक 12.06.2025, समय 12:30 बजे, स्थान मानस नगर पोखरा, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली): - आरएस (RS): 11 पीस (प्रत्येक 750ML), कुल मात्रा 8.250 लीटर।
- 8 पीएम (8 PM): 55 पीस (प्रत्येक 180ML), कुल मात्रा 9.900 लीटर।
- आफ्टर डार्क ब्लू (After Dark Blue): 20 पीस (प्रत्येक 180ML), कुल मात्रा 3.600 लीटर।
गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
इस सफल कार्रवाई में थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुजीत कुमार ओझा, कांस्टेबल शिवशंकर यादव, और आरपीएफ मुगलसराय के उप निरीक्षक अमरजीत दास, कांस्टेबल बबलू कुमार, कांस्टेबल श्रीभगवान सिंह, और कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त टीम की इस सराहनीय कार्यवाई की प्रशंसा की है।



















