चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर नवनिर्मित भवन में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया। विद्युत व्यवस्था में अनावश्यक देरी पर उन्होंने अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने और स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कार्यदायी संस्था को इस महीने के अंत तक सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला अस्पताल के सामने ठेले लगाकर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने के लिए उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को निर्देशित किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और एनएचआई को नाले की सफाई और उसे ढकने का भी निर्देश दिया गया ताकि परिसर में स्वच्छता बनी रहे।

पुलिस लाइन में निर्माण गुणवत्ता पर जोर, लापरवाही पर एई को कारण बताओ नोटिस
इसके बाद, जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आवासीय और अनावासीय भवनों की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिक संख्या में मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय-समय पर तकनीकी टीमों द्वारा गुणवत्ता की जांच कराने पर विशेष जोर दिया। ईंटों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मानकों के अनुरूप सामग्री का उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (भवन) के सहायक अभियंता को समयबद्ध तरीके से ईंटों की गुणवत्ता की जांच न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने और ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार और संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



















