PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले की अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने मुगलसराय के मानसरोवर तालाब के समीप से मंगलवार को दो अंतरराज्यीय तस्करों को करीब 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडीडीयू नगर सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के तहत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा और आरपीएफ एसआई अमरजीत दास टीम के साथ मानसरोवर तालाब के पास संदिग्धों की निगहबानी कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर बैग और ट्रॉली बैग में शराब लेकर किसी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां दो तस्करों को टीम ने दबोचा। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस तस्कर बिहार के पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के गोकिता निवासी रजनीश उर्फ राजा और कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाताल निवासी आलोक राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार दोनों के पास से करीब 13 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। जिसे वे तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद मिश्रा, एसआई अनिल कुमार यादव, वीरेंद्र वर्मा, आरक्षी अनिल कुमार यादव, आरपीएफ आरक्षी भगवान सिंह शामिल रहे।



















