13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: आधी रात को मुठभेड़, चर्चित मुट्टन हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, जानिए कहां हुआ इनकाउंटर

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चंदौली । चकिया कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच अचानक मुठभेड़ हो गई। पहाड़ी इलाके में गोली चलने की आवाज से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देर रात हुई इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए थे। जब लोगों को पता चला कि पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार, धानापुर इलाके में हुए चर्चित मुट्टन यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और पुलिस ने मिलकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
इसी दौरान, सर्विलांस टीम को देर रात सूचना मिली कि इस हत्याकांड का एक और आरोपी, विशाल पासी, चकिया इलाके में छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही सर्विलांस टीम तुरंत चकिया के लिए रवाना हो गई। उन्होंने चकिया पुलिस को भी साथ लिया और आरोपी की खोज शुरू कर दी।
हालांकि, आरोपी विशाल पासी को भी पुलिस के आने की भनक लग गई थी।

वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने उसे और उसके एक साथी को घेर लिया। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक हुई फायरिंग से पुलिस संभल पाती, उससे पहले ही आरोपी विशाल पासी का एक साथी मौके से फरार हो गया। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो विशाल के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। मुठभेड़ के दौरान उसका हथियार भी कुछ दूरी पर जा गिरा।
पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत चकिया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा और सीओ नृपेन्द्र कुमार समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!