PRAHAR DUSTAK/चंदौली । शराब तस्करी पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, चंदौली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार की देर रात को न्यू गंज ख्वाजा रेलवे लाइन के पास चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
अलीनगर पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस टीम और आरपीएफ मानसनगर पोस्ट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के किनारे अवैध शराब की खेप रखी गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की।
151 लीटर अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार
चेकिंग के दौरान, पुलिस टीम को रेलवे लाइन के पोल संख्या 112/34 से 113/8 के बीच तीन बोरों और दो बैगों में कुल 755 टेट्रा पैक ब्लू लाईम देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 151 लीटर आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।
अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
बरामदगी के आधार पर, अलीनगर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत, बिहार प्रांत के अनुसार, लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।
बरामदगी में शामिल पुलिस और आरपीएफ टीम
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव और कांस्टेबल दीपक साहू शामिल थे। वहीं, आरपीएफ टीम में उपनिरीक्षक इन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हृदय नारायण, कांस्टेबल संजय कुमार और प्रधान आरक्षी विनोद कुमार शामिल रहे।



















