PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा स्थित मछली मंडी में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जगरनाथपुर निवासी दो सगे भाइयों ने खंडवारी गांव निवासी पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खंडवारी गांव निवासी बलमा सोनकर अपने पुत्र अजय उर्फ बाबू के साथ मछली मंडी में दुकान लगाते हैं। पैसे के लेनदेन में किसी दूसरे व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान बीच बचाव करने आए मछली दुकानदार जगरनाथपुर निवासी गोपी सोनकर और उसके भाई गोलू सोनकर ने मछली काटने वाली कटनी से दोनों पर हमला कर दिया। हमले में बलमा सोनकर के सिर में गंभीर चोटें आईं जबकि अजय उर्फ बाबू भी लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पर बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर गोपी और गोलू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



















