13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: सिंचाई समस्या को लेकर किसानों का धरना, पूर्व सांसद के हस्तक्षेप से सिल्ट सफाई शुरू, जानिए कहाँ धरने पर बैठे थे किसान

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के नियामताबाद विकासखंड क्षेत्र के नरैना गांव के पास रविवार को किसानों ने सिंचाई की गंभीर समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि धपरी माइनर नरायनपुर पंप कैनाल से निकलकर कठौड़ी, गौसपुर, धपरी, नरैना और महदेऊर तक जाती है। इसमें भारी मात्रा में सिल्ट जमा होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे क्षेत्र के किसानों को खेती करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनकी खेती प्रभावित हो रही हैं।

किसानों की समस्या सुनते पूर्व सांसद रामकिशुन


किसानों के धरने की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी। किसानों ने बताया कि सिल्ट के कारण माइनर में पानी का प्रवाह रुक गया है। जिससे खेतों में सिंचाई असंभव हो गई है। इस पर पूर्व सांसद ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) से फोन पर बात की और सिल्ट सफाई की मांग को लेकर अड़ गए। उनकी मांग पर एक्सईएन ने अवर अभियंता आशीष कुमार को तुरंत मौके पर भेजा।

किसानों संग माइनर का जायजा लेते पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव


मौके पर पहुंचे अवर अभियंता ने स्थिति का जायजा लिया और किसानों और पूर्व सांसद से वार्ता की। इसके बाद तत्काल जेसीबी मंगवाकर धपरी माइनर की सिल्ट सफाई शुरू कराई गई। सफाई कार्य शुरू होने से किसानों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन ने सरकार, जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों की उपेक्षा के कारण खेती-किसानी संकट में है। समय पर पानी, खाद आदि न उपलब्ध होने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। कहा कि जबसे केंद्र और सूबे में भाजपा की सरकार बनी है। समाज का हर तबका परेशान है। सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि युवा, बेरोजगार, व्यापारी, मजदूर आदि परेशान हैं। कारण कि सरकार की प्राथमिकता में पूंजीपति ही हैं। अन्य वर्गों से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। धरना देने वालों में बैजनाथ यादव, महेंद्र यादव माही, शिवाधार, जोखू, रामउग्रह, सोमारु बिंद, सरजू बिंद, श्यामलाल, रामअचल आदि शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!