13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News:आईजी साहब के आदेश दिख रहा है असर.तीसरे दिन कुल 06 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

spot_img

Published:

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने मानसरोवर तालाब के समीप से शुक्रवार की देर रात आधा दर्जन अंतरराज्यीय तस्करों को 70 हजार रुपए मूल्य की करीब 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और बियर के साथ पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।


इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के तहत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा और आरपीएफ एसआई निशांत कुमार टीम के साथ मानसरोवर तालाब के पास संदिग्धों की निगहबानी कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर बैग में शराब लेकर किसी ट्रेन से बिहार जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां आधा दर्जन तस्करों को टीम ने दबोचा। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस तस्कर सोनू कुमार निवासी अलखसिन्हा मार्ग बंग्ला नं0-6 दानापुर कैण्ट थाना दानापुर जनपद पटना बिहार, मो० शहजाद निवासी आनन्द बाजार दानापुर थाना दानापुर जनपद पटना, गौरव कुमार निवासी मून का चौराहा पटना थाना खाजेंकला जिला पटना बिहार, बैजू कुमार निवासी बक्शी मैदान पटना सिटी थाना चौक जनपद पटना बिहार, राहुल कुमार निवासी सुल्तानपुर दानापुर थाना दानापुर जिला पटना बिहार और मोहनलाल निवासी ग्राम राठौर थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार सभी के पास से करीब 43 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और बियर पकड़ी गई है। जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है।

जिसे वे तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद मिश्रा, एसआई अनिल कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, अनन्त कुमार भार्गव, आरपीएफ एसआई निशांत कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, कमलेश कुमार पटेल, रोशन यादव, राहुल खरवार, दीपक यादव, रामसिंह, शिवांसु सिंह, चन्दन कुमार शामिल रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!