13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: गाजीपुर के प्रापर्टी डीलर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, साथी गम्भीररूप घायल, परिजनों में मचा कोहराम

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 50 वर्षीय मनोज सिंह यादव की मौत हो गई। वहीं उसका साथी 35 वर्षीय अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के महरखाई गांव निवासी हरिकिशन यादव का पुत्र मनोज सिंह यादव मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव में करीब दो दशक से मकान बनवाकर रहता था। जो प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था। मंगलवार की शाम वह अपने मित्र कटेसर गांव निवासी अरविंद यादव पिंटू के साथ बाइक से पटनवा से टेंगरा मोड़ की ओर जा रहा था। हमीदपुर गांव के समीप वे पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मनोज यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अरविंद को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उसके परिजन उसे वाराणसी के आशापुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस स्कॉर्पियो और बाइक को कब्जे में लेकर औद्योगिक नगर पुलिस चौकी ले गई।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!