13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: चंदौली में नवनिर्मित, बहुप्रतीक्षित रिंग रोड पर आवागमन शुरू, विकास को मिली नई रफ्तार, जनपद सहित पूर्वांचल के विकास में साबित होगा मील का पत्थर

spot_img

Published:

चंदौली । जनपदवासियों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब बहुप्रतीक्षित 27 किलोमीटर लंबी रिंग रोड परियोजना और गंगा नदी पर बने 1800 मीटर लंबे ब्रिज का उद्घाटन रविवार की दोपहर 12 बजे किया गया। इस परियोजना के तहत बनारस के संदहा से चंदौली के रेवसा तक का सफर अब और सुगम हो गया है। रेवसा से ब्रिज की दूरी 17.8 किलोमीटर है, जबकि गंगा नदी पर निर्मित इस ब्रिज की ऊंचाई 30 मीटर है। इस परियोजना की कुल लागत 949 करोड़ रुपये से अधिक है। जिसे गेमन कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर पूरा किया।

उद्घाटन के मौके पर रिंग रोड से गुजरते वाहनों में सवार लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। यह परियोजना न केवल चंदौली और बनारस के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी। गंगा नदी पर बना यह ब्रिज इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।

परियोजना के निर्माण में महादेव कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक अनुप कुमार सिंह, एजीएम आरआर मिश्रा, अभियंता उमेश, अभिषेक सिंह, विकान्त सिंह, रोहित, रंजीत सहित पूरी टीम मौके पर मौजूद थी। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना को कुछ तकनीकी कारणों से पूरा होने में कुछ समय अधिक लग गया। लेकिन गुणवत्ता के साथ काम पूरा किया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है।

स्थानीय लोगों ने इस परियोजना को चंदौली सहित  पूर्वांचल और पड़ोसी राज्य बिहार के विकास में मील का पत्थर बताया। स्थानीय ग्रामीण दलसिंगार, विजय यादव, देवेन्द्र कुमार, रामजन्म आदि ने कहा कि यह ब्रिज और रोड हमारे लिए गर्व की बात है। अब बनारस और अन्य क्षेत्रों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह परियोजना क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस परियोजना के पूरा होने से चंदौली अब एक नए युग में प्रवेश कर चुका है, जहां बेहतर सड़क और ब्रिज सुविधाएं क्षेत्र की प्रगति को और तेज करेंगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!