13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: नौगढ में दुखद हादसा, नदी में डूबने से 59 वर्षीया फूलमती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के नौगढ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में शनिवार की सुबह 59 वर्षीया फूलमती पत्नी रूपचंद की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार फूलमती प्रतिदिन की भांति अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित नदी के पास गई थीं। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण वह नदी में गिर गईं। इससे वह गहरे पानी में डूब गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी फूलमती के परिजनों को दी। रोते बिलखते परिजन भी नदी के पास पहुंचे। साथ ही घटना की जानकारी नौगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नौगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फूलमती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रथम दृष्टया इसे एक हादसा माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!