13.1 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News :पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक. 4 जून को अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव. जानिए क्या बोले कार्यवाहक अध्यक्ष

spot_img

Published:

चंदौली प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इसमें संगठन के आगामी चुनाव को संपन्न कराने पर चर्चा हुई। चुनाव अधिकारी गनपत राय ने बताया कि चार जून को संगठन के पदाधिकारियों आमंत्रित किया गया हैं। जिसमें संगठन के अध्यक्ष और तमाम पदाधिकारियों का निर्वाचन लोकतांत्रिक तरिके से किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने पत्रकारिता दिवस पर एक दूसरे को बधाई दिया और निष्पक्षता से समाचार संकलन करने का सामूहिक संकल्प लिया।

प्रेस क्लब के चुनाव अधिकारी गनपत राय ने बताया कि चार जून को संगठन के पदाधिकारियों को चुनाव कराने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। चार जून को सुबह दस से 11 बजे तक चुनाव लड़ने वाले दावेदारों का नामांकन फार्म जमा किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 11 से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और वापसी का समय निर्धारित किया गया हैं। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद से मतदान की प्रकिया आरंभ होगी। इसके बाद चुनाव समिमि के द्वारा मतपत्रों की गिनती शुरू किया जाएगा। बताया कि चार जून को विजेता पदाधिकारियों के नाम की घोषणा किया जाएगा। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा कि प्रेस क्लब के सदस्यों के बदौलत संगठन काफी सक्रिय रहता हैं। वहीं किसी प्रकार की दिक्कत आने और परेशानी के समय प्रेस क्लब के लोग मजबुती से एक दूसरे की मदद करते हैं। ऐसे में सभी लोगों को निष्पक्षता के साथ कार्य करने और समाचार संकलन करने की जरूरत हैं। उन्होने बताया कि संगठन के चुनाव के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया को परदर्शी रूप से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान राकेश चंद्र यादव, रविकान्त सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, रामकुमार जायसवाल, चंदन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, फैजान अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!