चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव के समीप गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय भोला मौर्या की मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों स्कूटी से चहनियां से दवा लेकर अपने गांव पपौरा लौट रहे थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे चहनियां-वाया चंदौली हाईवे पर सकलडीहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने मोहनपुरवा गांव के पास स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार पलट गई, लेकिन उसमें सवार लोग बिना किसी चोट के फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान भोला मौर्या की मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक भोला मौर्या और वीरेंद्र सिंह पपौरा गांव के रहने वाले थे। वीरेंद्र के भाई की बेटी की शादी शुक्रवार को थी, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों दवा लेने चहनियां गए थे। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। भोला की पत्नी कुसुम देवी, पुत्र अजय और पुत्री खुशी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।



















