21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: घर के बाहर खेल रही बच्ची की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/ चन्दौली । जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव में बुधवार की सायं घर के बाहर खेल रही 2 वर्ष की मासूम प्रियांशी की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है।
चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 दुर्गा नगर निवासी लव चौहान अपनी पत्नी सोनाली बेटे प्रिंस और बेटी प्रियांशी के साथ पचवनिया गांव में अपने रिश्तेदार उदित नारायण चौहान के पुत्र के शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। बुधवार की सायं 4 बजे के आसपास घर में चल रहे मांगलिक कार्यक्रम के दौरान प्रियांशी खेलते हुए अचानक से पचवनिया उतरौत मार्ग पर पहुंच गई। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। थोड़ी देर बाद सोनाली अपनी बेटी को खोजते हुए सड़क पर पहुंची तो उसे घायलावस्था में देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!