चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलारीडीह गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय धन्नू यादव की मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर करीब साढ़े नौ बजे हुआ, जब एक अज्ञात भारी वाहन ने धन्नू की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
धन्नू यादव अलीनगर का निवासी था और गोधना हाईवे चौराहे पर मिठाई की दुकान चलाता था। मंगलवार को वह संकट मोचन मंदिर, वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए गया था। दर्शन के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बिलारीडीह गांव के पास हाईवे के अंडरपास पर पहुंचा, अचानक एक अज्ञात भारी वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धन्नू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सरकारी एंबुलेंस बुलाकर धन्नू को जिला अस्पताल भेजवाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोग हादसे की जगह पर ट्रैफिक सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



















