PRAHAR DUSTAK/चंदौली । मुगलसराय के चार प्रमुख लॉन संचालकों के खिलाफ एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सख्त कदम उठाया है। अलीनगर स्थित नक्षत्र लॉन सहित मुगलसराय के दुल्हन पैलेस, संगम लॉन और कृष्णा पैलेस के संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर लॉन से संबंधित सभी कागजात प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई से लॉन संचालकों में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि इन लॉनों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। शादी-विवाह और अन्य आयोजनों के दौरान लॉन के बाहर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनियोजित नहीं होने से सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही थी। इससे आम जनता और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने इन अनियमितताओं की शिकायत प्रशासन से की थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। जांच में शिकायतें सही पाई गईं।
एसडीएम ने बताया कि उक्त लॉन संचालक ‘सराय अधिनियम’ के प्रावधानों का पालन नहीं कर रहे हैं। पार्किंग व्यवस्था के अभाव में सड़कों पर अव्यवस्था फैल रही है, जो यातायात और जनसुरक्षा के लिए खतरा बन रही है। नोटिस में लॉन संचालकों को तीन दिन का समय दिया गया है, जिसमें उन्हें अपने कागजात और अनुपालन स्थिति स्पष्ट करनी होगी। यदि समय सीमा के भीतर जवाब नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के लॉन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने अन्य लॉन संचालकों को भी नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है।



















