PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचमन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पोर्टर के पद पर कार्यरत पूजा राजभर की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार की है, जब पूजा अपनी ड्यूटी कर रही थीं।

मृतका सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेंदुईपुर गांव निवासी वीरेंद्र राजभर की पत्नी थीं।
जानकारी के अनुसार, पूजा राजभर स्टेशन पर अप दिशा में आने वाली किसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान डाउन दिशा में तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में वह आ गईं। हादसा इतना भयावह था कि पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर दिलदारनगर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही या तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है।
इस घटना ने पूजा के परिवार पर गहरा आघात पहुंचाया है। उनके पति वीरेंद्र और परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मृतका के परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।



















