26.8 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: सीआईएससीई: 10वीं में प्रांजल यादव, 12वीं में वैष्णवी व खुशी अव्वल, जानिए कैसा रहा परीक्षा परिणाम

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) बोर्ड के दसवीं (आईसीएसई) और बारहवीं (आईएससी) का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया। जिले में संचालित विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रति रहा। सेंट मेरी स्कूल हिनौली के छात्र प्रांजल कुमार ने दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इंटर में इसी स्कूल की कला वर्ग में वैष्णवी सिंह और खुशी कुमारी ने 95.50 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से टॉपर रहीं।

प्रांजल यादव को मिठाई खिलाकर बधाई देती दादी किरण देवी, माता पिता और भाई

इस बार जिले में संचालित चार स्कूलों सेंट मेरी स्कूल हिनौली, सेंट जांस कटसिला, सेंट जोसेफ सिरसी और स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल धानापुर को केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर कुल दसवीं और बाहरवीं में 448 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में सेंट मेरी स्कूल में दसवीं में 169 और बारहवीं में 64 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।। यहां के दसवीं में अनुज प्रताप ने 96.60 और साक्षी कुमारी ने 96.40 फीसदी अंक लेकर क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इंटर में कला वर्ग में अनमोल सिंह और कार्तिक श्रीवास्तव ने 94.25 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। वहीं इसी विद्यालय की जान्हवीं सिंह ने 94 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

इसी तरह सदर विकास खंड क्षेत्र के कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में आईसीएसई दसवीं में पंजीकृत 130 परीक्षार्थियों में 129 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी ने सफलता हासिल की है। इसमें आकांक्षा कुमारी ने 93.8 फीसदी के साथ 600 में 563 अंक हासिल कर स्कूल में टॉप पर रहीं। वहीं अब्दुल शमद 93.6 फीसदी के साथ 600 में 562 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि सूर्यानंदन गोस्वामी ने 92.5 प्रतिशत 600 में 555 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। आईएससी बारहवीं में पंजीकृत सभी 45 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। आदित्या सिंह 93.6 प्रतिशत 500 में 468 अंक के साथ स्कूल में अव्वल रहीं। वहीं अनुपमा पांडेय ने 90.8 फीसदी यानी 500 में 454 अंक के साथ द्वितीय रही जबिक सौम्या केशरी ने 90.4 फीसद 500 में 452 अंक प्राप्त कर तृतीय और अमृत गुप्ता ने 90 फीसदी 500 में 450 अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह सिरसी में संचालित सेंट जोसेफ स्कूल में कुल 16 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी ने सफलता पाई है।


प्रांजल कुमार का चिकित्सक बनने का है सपना


चन्दौली। विश्वनाथ नगर कॉलोनी, अलीनगर निवासी शिक्षक प्रेमचंद सिंह यादव और गृहणी मीना कुमारी के पुत्र प्रांजल कुमार यादव ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रांजल चिकित्सक बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस सफलता पर दादी किरण देवी, छोटे भाई शिवांग यादव और बहन बीटेक छात्रा रिद्धि कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। प्रांजल की मेहनत और लगन की सभी ने सराहना की। प्रांजल ने बताया कि नियमित अध्ययन और माता-पिता के मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की। उनके पिता प्रेमचंद सिंह यादव ने कहा कि प्रांजल की इस उपलब्धि से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है और वे उनके चिकित्सक बनने के सपने को पूरा करने में हरसंभव सहयोग करेंगे। प्रांजल की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के छात्रों के लिए एक प्रेरणा स्थापित की है।

स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

चन्दौली। आईसीएसी बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ। जिसमें  स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल धानापुर का नतीजा शत प्रतिशत रहा।  हर्ष विश्वकर्मा पुत्र सुशील विश्वकर्मा ने 91% प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर  विवेकानंद बिंद पुत्र संजय बिंद ने 85% हासिल किया। वहीं अब्दुल्लाह उमैर पुत्र मरहूम अनीस खान ने 83% एवं कुमकुम द्विवेदी पुत्री रमेश द्विवेदी ने भी 83% अंक प्राप्त किया।  प्रिंसिपल शाहिना खानम ने सफल छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर  बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य रूप से    मृत्युंजय सिंह, प्रिंसिपल बृजेश सिंह, रश्मि वर्मा, अभिनंजय त्रिपाठी, आशीष कुमार साहू , धीरेन्द्र यादव, सुनील कुमार शर्मा एवं सभी अध्यापक एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!