21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: तिलक समारोह में पनीर की सब्जी लेने पर युवक की हुई पिटाई, जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चंदौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला गांव में शनिवार की देर शाम एक तिलक समारोह के दौरान मामूली बात को लेकर युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक धर्मेंद्र प्रजापति को पनीर की सब्जी खुद से लेना महंगा पड़ा। इसकी वजह से आयोजक नन्हकू प्रजापति और उसके एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर पीड़ित के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, टांडाकला गांव में नन्हकू प्रजापति के घर तिलक समारोह का आयोजन चल रहा था। इस दौरान मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। जिसमें पनीर की सब्जी भी शामिल थी। बताया जाता है कि धर्मेंद्र प्रजापति ने खुद पनीर की सब्जी ले ली, जिसे लेकर नन्हकू और उसके रिश्तेदारों को आपत्ति हुई। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। नन्हकू और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर धर्मेंद्र की बुरी तरह पिटाई कर दी।

पीड़ित धर्मेंद्र की शिकायत पर नन्हकू प्रजापति व उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की छोटी बात पर मारपीट की घटना ने गांव में तनाव पैदा कर दिया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!