चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में शुक्रवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को उनके सफल कार्यकाल के बाद सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कोतवाली परिसर में आयोजित इस विदाई समारोह में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आपको बता दे की निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन का परिचय दिया, उसकी सभी ने सराहना की। उन्होंने न केवल अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहे। समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों और अन्य उपस्थित लोगों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कई वक्ताओं ने विजय बहादुर सिंह की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और सौम्य व्यवहार की प्रशंसा की। कहा कि कोतवाल प्रभारी इतने सुलझे हुए तेजतर्रार कोतवाल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। मुगलसराय कोतवाली के इलाके में अपने कार्यकाल के दौरान अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रखी, वह काबिले तारीफ है। हम सब उनकी निरंतर प्रगति उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हैं। उन्होंने कहा कि विजय बहादुर सिंह जैसे अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं, जिनसे नई पीढ़ी को सीखने को मिलता है कि ईमानदारी और निष्ठा से किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता।
इस दौरान विजय बहादुर सिंह ने भी विदाई के इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा और वे जहां भी रहेंगे, अपने कर्तव्यों का इसी तरह निर्वहन करते रहेंगे। आप लोगों के द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि है। जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगा। आज भले ही मेरा स्थानांतरण हो गया है। लेकिन बहुत कम समय में ही आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है, यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है।
इस दौरान महिला थाना प्रभारी पूजा कौर. वरिष्ठ उप निरीक्षक नसीमुद्दीन सिद्दीकी. जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



















