PRAHAR DUSTAK/चंदौली । जिले में अत्यधिक गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का निर्देश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार, अब ये विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। यह निर्णय बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से और कड़ाई से किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूल प्रशासनों को निर्देश दिए हैं कि वे इस समय-सारिणी का अनिवार्य रूप से पालन करें। यह बदलाव गर्मी के मौसम में बच्चों को दोपहर की तपिश से बचाने के लिए किया गया है, ताकि उनकी पढ़ाई बिना किसी स्वास्थ्य जोखिम के जारी रह सके।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की है कि वे इस नए समय का पालन करें और बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए पर्याप्त पानी और अन्य सावधानियां सुनिश्चित करें। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।



















