PRAHAR DUSTAK/चंदौली । जिले के नवागत जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जिले को आकांक्षात्मक जिलों की सूची से बाहर निकालना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हर व्यक्ति के सुझावों पर विचार किया जाएगा और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जाएगा।
गाजियाबाद निवासी और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी गर्ग इससे पहले बस्ती में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बरेली में सीडीओ और प्रयागराज में नगर आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शहर को स्वच्छ बनाए रखा। चंदौली डीएम के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल है।
उन्होंने कहा कि जिले को पिछड़ेपन की छवि से बाहर निकालने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही, पर्यटन की अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए चकिया और नौगढ़ के डैम व झरनों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की बात कही। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर जिले की स्थिति की समीक्षा भी की।



















