PRAHAR DUSTAK/चंदौली । जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के अयोध्या स्थानांतरण के अवसर पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनका भावभीनी विदाई समारोह भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया।

समारोह में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सराहना की। सभी ने एकस्वर में कहा कि जिलाधिकारी का 26 माह का कार्यकाल जनपद चंदौली के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और विकासपरक रहा। उन्होंने प्रशासनिक दक्षता, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ जनहित में अनेक कार्य किए, जो हमेशा स्मरणीय रहेंगे।

चन्दौली रहेगा दिल के करीब:निखिल टी. फुंडे
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अपने संबोधन में चंदौली के जनप्रतिनिधियों, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, बार एसोसिएशन, मीडिया कर्मियों, उद्यमियों, किसानों एवं नागरिकों और समस्त प्रशासनिक टीम के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि चंदौली आकांक्षी जनपद की श्रेणी से निकल कर विकसित जनपद में शुमार हो साथ ही मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप यह जनपद संपूर्ण प्रदेश के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि यह जनपद हमेशा उनके दिल के क़रीब रहेगा।
कार्यक्रम में अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं बार एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।



















