21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: सड़क हादसे में मच्छरदानी विक्रेता की मौत,घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद रामकिशन यादव, परिजन पश्चिम बंगाल से चंदौली के लिए रवाना

spot_img

Published:

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मच्छरदानी विक्रेता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी देकर अगली कार्रवाई में जुट गई। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


आपको बता दे की पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के मोमिनपाढा निवासी 55 वर्षीय जमील मोमिन पुत्र पांचू मोमिन क्षेत्र में मच्छरदानी बेचने का काम करता था। घटना उस समय हुई जब जमील हाइवे पार कर रहा था। तभी किसी भारी वाहन की चपेट में वह आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अलीनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। तत्पश्चात घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन पश्चिम बंगाल से चन्दौली के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद घायल को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। कहां की अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वाहन और चालक का पता लगाया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!