21 C
Varanasi
spot_img

मुगलसराय कोतवाली में सपा नेत्री गार्गी पटेल पर मुकदमा दर्ज,पाइप कनेक्शन के दौरान जेष्ठ से हुआ था मारपीट

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ाव इलाके में एक घरेलू विवाद ने तूल पकड़ लिया। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री गार्गी पटेल के खिलाफ उनके ही जेष्ठ गोपाल सिंह पटेल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना मढिया मोहल्ले की बताई जा रही है, जहां पाइप कनेक्शन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

पीड़ित गोपाल सिंह पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर में पाइप कनेक्शन का काम करवा रहे थे, तभी उनकी पड़ोसी और रिश्ते में भयो लगने वाली गार्गी सिंह पटेल से मामूली बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि गार्गी पटेल ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने पास में रखी ईंट उठाकर मारने की कोशिश भी की।

गोपाल सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गार्गी पटेल आए दिन उन्हें और उनके परिवार को गाली देती हैं, मारने की धमकी देती हैं और फर्जी मुकदमों में फंसाने की बात करती हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 351 और 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!