PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने चोर चोर मौसेरे भाई कहावत को चरितार्थ करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। इसमें वनरसिया स्थित राजकीय हाईस्कूल में बीते हुई चोरी के मामले में आठ अंतर्जनपदीय चोरों को गुरुवार को दबोचा।
आपको बता दें कि बीते 27 मार्च को विद्यालय की स०अ० पूनम व कनिष्ठ सहायक इरशाद आलम द्वारा तहरीर दी गई कि कुछ अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में विद्यालय के तीन कमरो की सेंधमारी कर व दरवाजो को तोडकर विद्यालय के कीमती स्मार्ट बोर्ड व टी०वी० इन्वर्टर, बैटरी, प्रिन्टर, पखा इत्यादि की चोरी की गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार को आरोपी करन कुमार बिन्द पुत्र स्व0 धरमबीर विन्द निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, कौशिक बिन्द पुत्र धरमवीर बिन्द निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, विशाल बिन्द पुत्र लक्ष्मन बिन्द निवासी ग्राम कन्हैया का पूरा उर्फ जशवन्त सिंह का पूरा थाना पड़री जिला मिरजापुर, पवन कुमार बिन्द पुत्र गुडडू बिन्द निवासी ग्राम सुरहा थाना अदलहाट जिला मिरजापुर, आकाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश बिन्द ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, राजू कुमार बिन्द पुत्र हवलदार बिन्द निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली, शमशेर बिन्द पुत्र देवराज बिन्द निवासी ग्राम सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, संदीप बिन्द पुत्र कमला बिन्द ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को चोरी के माल के साथ गांधीनगर नहर पुलिया से लतीफशाह जाने वाले मार्ग पर पीपल के पेड़ के पास गांधीनगर से गिरफ्तार किया किया।

चोरों के मौसेरे भाई ने माल छुपाने में की मदद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया गया कि घटना की रात मे हम लोग ग्राम वनरसिया सीवान में स्थित राजकीय हाईस्कूल मे गेट का ताला तोड़कर व सेंध लगाकर घुसकर सामानों को चुराकर एकत्रित किये। मेरे साथ मेरे मौसी का लड़का सूरज पुत्र छोटे लाल विन्द ग्राम नदेशर थाना अलीनगर चन्दौली व अखिलेश गुप्ता पुत्र सुरेश ग्राम दुबेपुर मैजिक गाड़ी लेकर उपरोक्त सभी चोरी के सामानो को लेकर कबाड़ की दुकान में उसी रात छिपाकर रख दिये थे। गुरुवार को मौका पाकर एक किराये की मैजिक लेकर हम लोग छिपते छिपाते लतीफ शाह होते हुए आ रहे थे कि उक्त मैजिक चालक को यह जानकारी हो गयी थी कि यह सामान चोरी का है तो सभी सामान उतार कर भाग गया। बताया कि घटना की रात ग्राम अमरा उत्तरी में सड़क के किनारे खडे दो टोटो से हम लोग अलग अलग कुल 8 बैट्री चोरी किये थे जिन्हे हम लोग कबाड़ी के यहाँ बेच दिये थे।
इन जगहों पर भी दिए थे घटना को अंजाम
10/11 मार्च की रात नौगढ़ मे प्राथमिक विद्यालय रिठिया थाना नौगढ़ मे भी चोरी किये थे जिसमे माल सोलर बैटरी सोलर इनवर्टर, मानीटर व डीवीआर को हम लोग कबाड़ी को बेचा था।
छह मार्च की रात मे ग्राम रामपुर थाना चुनार जिला मिरजापुर से गेहूँ व चावल की चोरी किये थे। जबकि आठ मार्च को ग्राम गाँगपुर थाना चुनार मिरजापुर से जनरेटर और 21 मार्च की रात्रि मे ग्राम गोवरदहा थाना चुनार जिला मिर्जापुर से एक जनरेटर, 4 साउन्ड बाक्स चुराया था। एक अप्रैल को ग्राम गोवरदहा थाना चुनार से जेवर व नगदी चुराया था।
तीन अप्रैल को ग्राम भाईपुर कला थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर मे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गेहू चावल व बैट्री इनवर्टर चोरी किये थे। फरवरी माह में ग्राम चरगोड़ा थाना जमालपुर मिर्जापुर मे ताला तोड़ कर चोरी किये थे।
बरामदगी का विवरण-
1.एक स्मार्ट बोर्ड ,
2.एक ओनीडा स्मार्ट टीवी ,
3.10 सोलर पैनल,
4.दो इनवर्टर,
5.तीन इन्वर्टर बैट्री ,
6.एक प्रिन्टर
7.एक ई रिक्सा की बैटरी
8.3400 रूपये
गिरफ्तारी व बरामदगी की संयुक्त टीम-
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 परमानन्द त्रिपाठी थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 गंगाधर मौर्य थाना चकिया जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 हरेन्द्र यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली
5.हे0का0 नन्दलाल सरोज थाना चकिया जनपद चन्दौली
6.हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना चकिया जनपद चन्दौली
7.हे0का0 जलभरत यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली
8.का0 रविन्द्र कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली
9.का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली



















