21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: बगीचे में मिला संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव,मृतक के पास पानी का बोतल कीटनाशक का मिला पैकेट, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

चन्दौली जिले के सैयदराजाक्षेत्र के पंचदेऊरा गाँव के बगीचे में गुरुवार की सुबह अभय कुमार उर्फ़ लवकुश 26 का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी ।अभय बुधवार की शाम घर से नाराज़ होकर निकला था ।सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे तथा शव को घर ले गए जहां शव के अन्तिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि किसी ने पुलिस सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही कोतवाल वी पी पांडेय अभय के घर पहुँचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।कोतवाल ने बताया की बगीचे में मृतक के शव के पास पानी का बोतल,कीटनाशक का पैकेट मिला है ।परिजनों से पूछताछ में गृहकलह की बात सामने आई है ।मृतक की पत्नी तथा डेढ़ वर्ष की बेटी है ।घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल है ।
पंचदेऊरा गाँव निवासी पिता कमलेश का परिवार काफी गरीब है ।पिता कमलेश के साथ अभय भी मजदूरी करता था ।बुधवार को वह किसी बात को लेकर घर से नाराज़ हो निकला तथा बाजार से कीटनाशक,पानी का बोतल लेकर,गाँव के बगीचे में पहुँचा ।सुबह बगीचे की तरफ गये ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी ।रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुँचे तथा अभय के शव को लेकर घर चले गये ।अभी अन्तिम संस्कार की तैयारी चल रही थी कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी ।सूचना मिलते ही कोतवाल तत्काल मृतक के घर पहुँचे तथा शव को कब्जे में ले लिया ।पुलिस के जांच पड़ताल में मौके पर पानी की बोतल,कीटनाशक का पैकेट,चप्पल मिला ।सभी सामानों को कब्जे में लेकर पुलिस थाने लायी ।तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!