21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: CBI इफेक्ट- पूर्व मध्य रेलवे में तबादलों का दौर जारी, सभी मंडलों से 113 RPF जवानों का हुआ तबादला, DDU में होंगे दर्जनों जवान तैनात

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चन्दौली । पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू सहित पांचों मंडलों में वर्षो से कुंडली मारकर बैठे रेलकर्मियों, आरपीएफ और अधिकारियों का ताबादला जारी है। बीते दिनों सीबीआई की पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में पेपर लीक के मामले में कार्रवाई के बाद रेल प्रशासन सख्ती करने लगा है। लगभग सभी विभागों में बड़े पैमाने पर वर्षो से जमे कर्मचारियों की जन्मकुंडली निकालकर हटाया जा रहा है। इससे सभी विभागों में बेचैनी बढ़ गई है।

पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में पेपर लीक मामले में बीते 4 मार्च को दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद रेल प्रशासन में खलबली मची है। सीबीआई लोको इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा के पहले ही छापेमारी कर 01.17 करोड़ रुपया नगद और लीक पेपर बरामद किया था। सीबीआई की कार्रवाई के बाद लगभग सभी विभागों में वर्षो से जमे अधिकारियों और कर्मचरियों के तबादले का क्रम जारी हो गया। इस दौरान बीते 7 मार्च को मंडल में तैनान 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इसके बाद बीते 19 मार्च को पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों में तैनात आरपीएफ के 66 निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया। इसी क्रम में गुरुवार को आरपीएफ जवानों का तबादला कर दिया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!