चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा चौकी अंतर्गत घूरो गांव में सोमवार की दोपहर ठगी कर गुलाब तिवारी के परिवार से ठग लगभग पांच लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सक्रियता से एक ठग को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया।
आपको बता दे की घूरो गांव के गुलाब तिवारी के घर सोमवार को अपाचे बाईक से दो लोग पहुंचे। उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो बहु ने दरवाजा खोला। दोनों ने गन्दा सोना चांदी की साफ-सफाई करने की बात बताई गई। बहु ने पहले अपना पायल साफ करने को दिया, महिला ने घर में रखे अपने हार, चुडी, कुन्डल सहित अन्य आभूषण लेकर सफाई के लिए दिया।इसी बीच इसमें एक ने महिला को स्प्रे करके बेहोश कर दिया। साथ ही आभूषण लेकर भागने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। जिसमें एक ठग आभूषण लेकर भागने में सफल रहा। पिड़ित के अनुसार लगभग चार लाख रुपए का आभूषण है। जबकि एक ठग को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्र ने कहा कि अभी तक पिडित पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी गई है। पकड़े ठग से पूछताछ किया जा रहा है।



















