21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: प्रधानमंत्री आवास सर्वे के जागरूक के लिए 10 वाहन रवाना, नियमताबाद के BDO शरद शुक्ला बोले-झोपड़ी वाले को मिलेगा पक्का मकान

spot_img

Published:

चंदौली जिले के विकासखंड नियमताबाद में आवास सर्वे के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे कार्य के प्रचार प्रसार के लिए 10 प्रचार वाहन शुक्रवार को नियामताबाद ब्लॉक से रवाना हुए। जिन्हें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल और बीडीओ शरद शुक्ला ने रवाना किया। प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नई नियम और शर्तें मालूम होगी। साथ ही इसके लाभार्थियों को भी पूरी जानकारी मिलेगी।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बाबूलाल यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब और जरूरतमंद परिवार को उनका खुद का पक्का घर मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना छत विहीन जरूरतमंदों के लिए काफी मददगार है। इससे जिन लोगों को पक्का आवास नहीं है उन्हें भी पक्का आवास मिल जाएगा। वही बीडीओ शरद शुक्ला ने कहा कि सभी प्रचार वाहन विकासखंड के 10 गांव के लिए रवाना किए गए हैं। यह सभी वहां जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है, जो झोपड़ी मड़ाई आदि कच्चे मकान में रहते हैं, उन्हें योजना से आच्छादित करने और योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए सभी गाड़ियों को रवाना किया गया है। कहा कि जो भी व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो यदि वह झोपड़ी या कच्चा मकान में गुजर बसर कर रहा है। तो विभागीय सर्वे टीम से मिलकर पीएम आवास के लिए सर्वे करा ले। इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में एक वाहन 31 मार्च तक आवास सर्वे के लिए प्रचार किया जाएगा।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शरद शुक्ला ,एडीओ मनोज सिंह,एडीओ आइएसबी धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!