21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, परिजनों में मचा मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

spot_img

Published:

PRAHAR DUSTAK/चंदौली । जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में 20 वर्षीय युवक पवन कुमार का हत्या के बाद शव गांव के खेत में शुक्रवार की अल सुबह मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के सिवान में शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक की पहचान 20 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और बलुआ पुलिस को दी। हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार पवन कुमार की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है।  हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!