PRAHAR DUSTAK/चन्दौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे स्नान करते समय एक युवक डूब गया जिसे नाविकों ने गहरे पानी से बाहर निकला। तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर मृतक के परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पहचान वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरथरा कला गांव निवासी 38 वर्षीय पवन गुप्ता के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार पवन गुप्ता गंगा स्नान करने आया था। वह घाट पर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार खड़ा कर कपड़े उतार कर गंगा घाट पर नदी में स्नान करने लगा। इसीबीच अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। पूरी घटना को घाट पर मछली मार रहे मल्लाहों ने देखा और तुरंत गंगा में कूद कर युवक को बाहर निकाले। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। खबर सुनते ही गांव के सैकड़ो लोग गंगा घाट पर जुट गए। वही मृतक के परिजन भी रोते विलखने बलुआ घाट पहुँच गए। मृतक की पत्नी पूजा, पुत्र शिवम 13 वर्ष, पुत्री प्राची 12 वर्ष और पिता दशरथ गुप्ता का रो-रो करके बुरा हाल हो गया।



















