चन्दौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गाँव पोखरे के पास शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार महिला महरानी देवी की मौत हो गई और उनके साथ यात्रा कर रहे बाइक चालक तिलकू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों शाहबगंज गोविंदीपुर निवासी अपनी बाइक से चंदौली के भुड्डूकुडा रिश्तेदारी जा रहे थे।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायल तिलकू पासवान को जिला अस्पताल भेजवाया, जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, महरानी देवी और उनके बेटे तिलकू पासवान जैसे ही विजय नरायनपुर गाँव पोखरे के पास पहुंचे, सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण दोनों मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में महरानी देवी की मौत हो गई। तिलकू पासवान का इलाज अभी वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



















