21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News :वाइट पुट्टी बोरी के नीचे शराब देखकर पुलिस की खुली आंख, होली में 1 करोड़ की शराब बिहार ले जा रहा था तस्कर, पुलिस ने मेहनत पर फेरा पानी

spot_img

Published:

चंदौली जिले की सर्विलांस टीम व अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात में चेकिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने झारखंड नंबर ट्रैक से 5648.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। जबकि एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस दौरान एसपी आदित्य लाग़्हे ने बताया कि अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपए जबकि बिहार अनुमानित कीमत एक करोड रुपए बताई जा रही है।

आपको बता दें कि बिहार में शराब के प्रतिबंध होने के बावजूद शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से शराब तस्करी का बिहार में नए तरीके से सप्लाई करते हैं। ऐसे में चंदौली पुलिस लगातार इस पर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अलीनगर थानाध्यक्ष व सर्विलांस टीम को मुखबिर द्वारा एक सूचना मिली कि पंजाब से एक व्यक्ति ट्रक में लाख रुपए की शराब लेकर बिहार जा रहा है जबकि उसके ट्रक के पीछे कुछ बोरिया लदी है। इतना सुनते ही पुलिस ने सिंघीताली पुलिया के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका । पुलिस ने जब ट्रक का तिरपाल हटाकर चेक किया तो उसमें लगभग 50 बोरी वाइट वाला पुट्टी रखी गई थी। पुट्टी को हटाकर देखा तो ट्रक में विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब मिली। पकड़ा गया तस्कर पंजाब के गुरदासपुर चुरचक के सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया। जबकि वाहन स्वामी बिहार के भागलपुर खीरीबाग का निवासी गुड्डू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं। क्योंकि बिहार में शराबबंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसों को हम दोनों बांट लेते हैं जो पैसे मिलते हैं उसे हम अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

इस संबंध में एसपी आदित्य लाग़्हे ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए तस्कर शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दाम मे बचने के फिराक में था। ट्रक में लगभग 50 बोरी वाइट वाला पुट्टी व 5648 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख है। जब बिहार की तरफ तस्करी करके आगे बेचा जाता है तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड रुपए है।

गुड वर्क के दौरान एडिशनल एसपी विनय कुमार,पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष, जबकि गिरफ्तार करने वाली टीम अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, अपराध निरीक्षक रमेश यादव, सर्विलेंस प्रभारी आशीष मिश्रा, भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, आनंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, प्रेम कुमार सिंह, मंटू कुमार सिंह, गणेश कुमार तिवारी,कमलेश पांडे, रोशन यादव के साथ कांस्टेबल राहुल खरवार रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!