21 C
Varanasi
spot_img

Chandauli News: होली के दिन बिजली के शॉट सर्किट से रिहायशी मड़ई में लगी आग, हादसे में एक दर्जन बकरी एक गाय की मौत, देर में पहुंची फायर ब्रिगेड

spot_img

Published:

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र कम्हारी गांव में एक दुखद घटना सामने आई। होली के दिन बिजली के शॉट सर्किट से गोरखनाथ यादव के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे आग के चपेट में आने से एक दर्जन बकरी, एक गाय की मौत हो गई। जबकि एक गाय व भैस झुलसने के साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो गया था।

आपको बता दें कि जलालपुर ग्राम सभा के कम्हारी गांव निवासी गोरखनाथ यादव चार रिहायशी मड़ई लगाकर परिवार के साथ रहते है। इसमें एक मड़ई में बकरी व दूसरे मड़ई में गाय को बांधने का काम करते है। जबकि दो मड़ई में रहन सहन का कार्य करते है। होली के दिन एक तरफ सभी रंग में सराबोर थे तो दूसरी तरफ रिहायशी मड़ई में बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई। मड़ई में आग की लपटे देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचकर लाठी डंडे व पानी से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दिया। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।अगलगी में एक दर्जन बकरी, एक दुधारू गाय की मौत हो गई। वहीं एक गायव भैस झुलसने से जिंदगी व मौत से लड़ रही है। जबकि रिहायशी मड़ई में रखा अनाज, बर्तन, रजाई, तोसक, मोबाइल सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया।

इससे गरीब परिवार होली के दिन खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो थानाअध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर पशु चिकित्सा अधिकरी व विद्युत् विभाग के अधिकारियो से बात पर पीड़ित को सहायता हेतु बात कही।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सम्बंधित ख़बरें

spot_img

ताजातरीन ख़बरें

spot_img
spot_img
error: Content is protected !!